India

Mar 07 2023, 14:53

फिलीपींस के मनीला में भूकम्प के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.0 दर्ज


फिलीपींस के मनीला में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.0 दर्ज की गई। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे महसूस किए गए। इनका केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा।

India

Mar 07 2023, 14:52

नागालैंड में नई सरकार का गठन, नेफ्यू रियो ने पांचवीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

#neiphiu_rio_takes_oath_as_nagaland_chief_minister

नागालैंड में नेफ्यू रियो ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन की जीत के बाद नेफ्यू रियो ने राज्य के पांचवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोहिमा में नागालैंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी समारोह में मौजूद रहे।

नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था। एनडीपीपी ने 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था। चुनाव में एनडीपीपी और बीजेपी ने क्रमशः 25 और 12 सीटें जीती थीं।

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने नेफ्यू रियो को शपथ लेने के बाद हाथ मिलाकर बधाई दी। इससे पहले मेघालय में भी एनपीपी-बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी शामिल हुए थे। मेघालय में कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ली है। यहां चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी ने एनपीपी को अपना समर्थन दिया है।

India

Mar 07 2023, 14:51

मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची ED की टीम, केजरीवाल बोले- वो देश के लिए जान दे सकते हैं, अब 10 मार्च को जमानत पर सुनवाई


दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम तिहाड़ जेल पहुंच गई है। ये पहली बार है जब ईडी आबकारी मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक अदालत ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। उनकी जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई होगी।

ईडी की इस पूछताछ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। सिसोदिया ने गरीबों तक शिक्षा पहुंचाई। मनीष और सत्येंद्र देश के लिए जान भी दे सकते है। केजरीवाल ने आगे कहा, "देश के पीएम देश को लूटने वालों का साथ देते हैं, वहां आम लोगों के लिए काम करने वाला कोई नहीं बचता है. मैं होली वाले दिन देश के लिए पूरा दिन प्रार्थना दूंगा... देश वासी भी मेरे साथ, भगवान का ध्यान करूंगा."

'पीटीआई-भाषा' ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि ईडी ने आबकारी मामले में एक और गिरफ्तारी की है। उसने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया है। ईडी के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत सिसोदिया का बयान भी दर्ज कर रहे हैं। बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था और वो अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

ED ने अब तक 11 लोगों को किया गिरफ्तार

पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार (6 मार्च) शाम को धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अभी तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों ने 'पीटीआई-भाषा' बताया कि पिल्लई को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत देने का अनुरोध करेगी।

न्यायिक हिरासत में मनीष सिसोदिया

सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सिसोदिया को 26 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया गया था।

AAP ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर क्या कहा?

आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जब तक जमानत का फैसला नहीं हो जाता, अदालत के पास न्यायिक हिरासत बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। आज सीबीआई के पास कोई सवाल नहीं था, जिसके लिए उन्होंने मनीष सिसोदिया से पूछताछ की मांग की होती, जमानत पर सुनवाई 10 मार्च को होगी, तब तय होगा कि उन्हें जमानत मिलती है या उनकी रिमांड बढ़ाई जाती है।

India

Mar 07 2023, 13:58

जैन और सिसोदिया को लेकर नहीं देश के हालात पर चिंतित हैं केजरीवाल, क्या दिल्ली के सीएम के ध्यान और पूजा से होगा सुधार?

#arvindkejriwalsaystomeditateonholy 

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया से अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम सिसोदिया से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची है। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर झूठे केस थोपकर जेल में डाल दिया और देश को लूटने वाले शख्स को गले लगाया है। केजरीवाल ने का कहना है कि वह देश के हालात को देखकर चिंतित हैं। इसलिए इस बार होली वाले दिन देश के लिए ध्यान करेंगे। साथ ही उन्होंने देशहित में दिल्ली के लोगों से भी होली के दिन ध्यान करने का आह्वान किया है।

देश के हालात को देखकर चिंतित-केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह देश के हालात को देखकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि जिस देश के प्रधानमंत्री गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा और लोगों को अच्छे अस्पताल व मुफ्त इलाज करवाने वालों को जेल में डालते हैं और करोड़ों का घोटाला करने वाले को गले लगाते हैं उस देश के हालात ठीक नहीं है।

जैन और सिसोदिया को लेकर चिंतित नहीं हूं-केजरीवाल

दिल्ली सीएम ने आगे दावा किया, "मैं जैन और सिसोदिया को लेकर चिंतित नहीं हूं। सिसोदिया और जैन बहुत बहादुर हैं। ये लोग देश के लिए जान भी दे सकते हैं। जेल की कोठरियां उनके बुलंद हौसलों को तोड़ नहीं पाएगी । बल्कि देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। केजरीवाल ने कहा किमैंने तय किया है कि इस बार होली वाले दिन देश के लिए ध्यान करूंगा। देश के लिए प्रार्थना औप पूजा करूंगा। अगर आपको भी लग रहा है कि प्रधानमंत्री ठीक नहीं कर रहे हैं, अगर आप भी देश की स्थिति देखकर चिंतित हैं। तो अपील है कि होली मनाने के बाद थोड़ा समय निकालकर देश के लिए मेरे साथ पूजा करें।

बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया और पूर्व कैबिनेट मंत्री जैन फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया को जहां दिल्ली आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों को लेकर गिरफ्तार किया गया था, जबकि जैन को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था। दोनों ही नेता आप के मंत्रिमंडल में अहम जगह रखते थे और वे अभी भी केजरीवाल के विश्वसनीय माने जाते हैं। ऐसे में उनके जेल जाने के बाद आप प्रभावित हुई है। आप ने इसे मुद्दा बनाते हुए बीजेपी को इस मसले पर घा है।

India

Mar 07 2023, 13:22

कोनराड संगमा दूसरी बार बने मेघालय के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर रहे मौजूद

#conrad_sangma_took_oath_as_meghalaya_cm

मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी और भाजपा की गठबंधन वाली सरकार बन गई है। कोनराड संगमा दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बन गए हैं। कोनरीड संगमा ने मंगलवार को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

शिलॉन्ग स्थित राजभवन में यह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।सबसे पहले कॉनराड संगमा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा के साथ 12 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। सीएम संगमा के बाद उनके मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले अन्य नेताओं को शपथ दिलाई गई।प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय की गठबंधन सरकार में शैकलियार वज्री, अबु तहर मंडल, किरमेन शिला, मार्कस एन मारक और राक्कम ए संगमा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनके अलावा एलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ. एमप्रीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कोमिंगोन यंबोन ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

मेघालय में एनपीपी, यूडीपी, बीजेपी और एचएसपीडीपी के गठबंधन की सरकार बन गई है। मेघालय के नए मंत्रिमंडल में एनपीपी के आठ मंत्री होंगे। वहीं सहयोगी दल यूडीपी के दो विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। भाजपा और एचएसपीडीपी को एक-एक मंत्री पद मिलेगा।

इसके पहले भाजपा के दो विधायकों सहित 45 विधायकों के समर्थन वाले एनपीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश किया। एनपीपी के प्रमुख कॉनराड के संगमा की पार्टी ने 27 फरवरी को हुए चुनावों में 26 सीटें जीती थीं।

India

Mar 07 2023, 12:18

जैकलीन फर्नांडिस के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है सुकेश चंद्रशेखर, होली पर जेल से खत लिख कर किया इजहार

#sukesh_chandrashekhar_wrote_a_letter_to_jacqueline 

सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ की ठगी के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। जेल की सलाखों के पीछे से भी ठग सुर्खियां बटोरने में लगा है। आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर लगातार लेटर बम फोड़ने के बाद अब सुकेश ने होली पर जेल से खत लिखकर बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्‍यार का इजहार किया है। सुकेश ने अपने पत्र में जैकलिन से इसके जीवन से गायब हो चुके रंगों को वापस लाने का वादा किया है। साथ ही इस खत में वो जैकलिन के लिए किसी भी हद को पार करने की बात कर रहा है।

सुकेश ने अपने इस लेटर में जैकलीन को सबसे अच्छा इंसान बताया और हैप्पी होली का मैसेज भी किया। सुकेश ने लिखा, मैं सबसे शानदार इंसान, अद्भुत, मेरी सदाबहार जैकलीन को भी होली की शुभकामनाएं देता हूं। सुकेश ने वादा किया है कि वो जैकलीन की जिंदगी को रंगों से भरना चाहता हैं। सुकेश लिखता है इस रंगों के त्योहार पर मैं आपसे वादा करता हूं, जो रंग फीके या गायब हो गए हैं, उन्हें 100 गुना करके आपके पास वापस लाया जाएगा। मेरे स्टाइ में। मैं इसे सुनिश्चित करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है। 

सुकेश ने आगे लिखा कि तुम्हें तो पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मेरी बेबी गर्ल, मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मुस्कुराते रहो। लेटर में सुकेश ने आगे लिखा कि आप अच्छी तरह जानते हो कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माय बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार और मेरे जैकी।

इससे पहले सुरेश ने जैकलिन को वैलेंटाइन डे विश किया था। दरअसल, वैलेंटाइन डे पर सुकेश की हाई कोर्ट में पेशी थी। जब उन्हें हाई सिक्योरिटी के बीच कोर्ट रूम से बाहर ले जाया जा रहा था तो उन्होंने मीडिया के सवालों पर जैकलीन के बारे में कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने कहा था, मेरी तरफ से उन्हें वेलेंटाइन डे विश करना।

आपको बता दें कि 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में सुकेश जेल में बंद है। अपने शातिर दिमाग से सुकेश ने कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाया। मंडोली जेल में बंद सुकेश का रिलेशनशिप जैकलीन से था। जैकलीन पर सुकेश ने लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सुकेश जैकलीन को चेन्नई बुलाने के लिए मुंबई कई बार चार्टर्ड प्लेन भेज चुका था जिस पर ही करीब 8 करोड़ का खर्च आया। मामले की छानबीन जारी।

India

Mar 07 2023, 11:32

*शराब घोटालाः तिहाड़ में बंद मनीष सिसोदिया से आज ईडी करेगी पूछताछ

#ed_interrogate_manish_sisodia_in_tihar_jail_today

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सोमवार शाम तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले को लेकर 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिसके बाद वो तिहाड़ जेल में हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानि मंगलवार को मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी।इधर ईडी ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है। उसने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक सिसोदिया से ईडी की पूछताछ तिहाड़ की जेल नंबर एक में होगी। ईडी के तीन अफसरों की टीम तिहाड़ जेल में आप नेता से पूछताछ करेगी। ईडी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से इजाजत ली है।

बता दें कि कोर्ट ने कल ही उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सीबीआई ने अदालत से कहा कि उसे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया की हिरासत की अब जरूरत नहीं है. सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष पेश किया गया था

India

Mar 07 2023, 11:22

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की एक और कार्रवाई, हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण पिल्लई गिरफ्तार

# ed_arrested_arun_pillai_in_the_alleged_excise_scam_case_of_delhi

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार एक्शन में हैं। इस मामले में एक और कदम आगे बढ़ते हुए ईडी ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई को गिरफ्तार किया है। दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घोटाला मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले 26 फरवरी को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआ ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा गया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने हैदराबाद के अरुण रामचंद्रा पिल्लई नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है । अरुण पिल्लई दक्षिण भारत से रिश्वत देने वाले ग्रुप के प्रमुख सदस्य हैं। जानकारी के अनुसार पिल्लई को कुछ दिनों बाद में राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी 2 हफ्ते की हिरासत की मांग कर सकता है।

इससे पहले, दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया।सीबीआई ने अदालत से कहा कि उसे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया की हिरासत की अब जरूरत नहीं है। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल की कोर्ट में पेश किया गया था। आप नेता को पूछताछ के लिए पहले पांच दिन और बाद में दो दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में सौंपा गया था।

India

Mar 07 2023, 10:42

बंगाल में डीए पर बवालःविरोध पर दीदी की दो टूक, कहा-चाहें तो मेरा सिर कलम कर दें पर...

#mamata_banerjee_on_demand_for_higher_da_said_cut_off_my_head

पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के कर्मचारियों के विभिन्न संगठन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। अब इन आंदोलनकारियों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने दो टूट जवाब दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी उनका “सिर काट” लेते हैं तो भी उन्हें केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता (डीए) मुहैया नहीं करा पाएगी।उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा कि राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के कर्मचारियों के बराबर डीए नहीं मिल पाएगा क्योंकि सरकार के पास फंड नहीं है। 

सोमवार को विधान सभा में विस्तारित बजट सत्र में बोलते हुए बनर्जी ने कहा, वे (सरकारी कर्मचारी) लगातार मुझसे और की आस लगाए हैं। अब बताएं कि मैं और कितना दूं (रकम)? उन्होंने आगे कहा- हमारी सरकार के लिए और डीए देना संभव नहीं है। हमारे पास पैसे नहीं हैं। हम तीन प्रतिशत अतिरिक्त डीए दे चुके हैं। आप आप उससे खुश न हों तब आप मेरा सिर कलम कर सकते हैं। आप यह और कितना चाहिए? कृपया मेरा सिर काट दें और फिर उम्मीद है कि आप संतुष्ट होंगे। साथ ही सीएम ने दावा किया कि राज्य में टीएमसी सरकार पहले से ही अपने कर्मचारियों को 105 प्रतिशत डीए दे रही है।

सदन में उन्होंने केंद्र और बंगाल सरकार के वेतन ढांचे में अंतर का हवाला दिया। ममता बनर्जी ने सवाल किया, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के वेतनमान अलग-अलग हैं। आज भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम एक साथ आ गए हैं। कौन सी सरकार वेतन के साथ इतनी छुट्टियां देती है? ममता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, मैंने सरकारी कर्मचारियों को 1.79 लाख करोड़ का डीए दिया है। हम कर्मचारियों को वेतन के साथ 40 दिनों की छुट्टी देते हैं। आप केंद्र सरकार से तुलना क्यों कर रहे हैं? हम चावल मुफ्त देते हैं लेकिन रसोई गैस की कीमत देखें? उन्होंने चुनाव के एक दिन बाद ही कीमतें बढ़ा दीं। इन लोगों को संतुष्ट होने के लिए और क्या चाहिए?

बता दें कि संग्रामी जूठा मंच (संघर्ष के लिए एकजुट मंच) सहित राज्य सरकार के कर्मचारियों के विभिन्न संगठन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर डीए बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों को राज्य की विपक्षी दल बीजेपी, कांग्रेस और वामपंथी दलों का भी साथ मिल रहा है। 

जबकि, पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, जिन्होंने 15 फरवरी को विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार मार्च से शिक्षकों और पेंशन भोगियों सहित अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान करेगी।अब तक, राज्य मूल वेतन का 3 प्रतिशत डीए के रूप में दे रहा था और बजट घोषणा का मतलब था कि सरकार मार्च से शिक्षकों और पेंशन भोगियों सहित अपने कर्मचारियों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए का भुगतान करेगी।

India

Mar 07 2023, 10:06

लंदन से एक बार फिर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला, आरएसएस को बताया 'फासीवादी' संगठन

#rssafundamentalistfascistorganisationsaysrahul_gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। अभी हाल ही में राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। भारत के लोकतंत्र के बेसिक स्ट्रक्चर पर हमला हो रहा है। लंदन की जमीन से अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी भारत की पहचान को बर्बाद कर रहे हैं। वो एक ऐसा विचार थोपने का काम कर रहे हैं जो भारत को आगे लेकर नहीं जाएगा। एक बार फिर लंदन यात्रा पर गए राहुल ने सोमवार को आरएसएस को 'एक चरमपंथी एवं फासीवादी' संगठन बताया और आरोप लगाया कि इसने भारत की करीब-करीब सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। 

आरएसएस एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन है-राहुल गांधी

सोमवार को राहुल ने लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक प्रतियोगिता की प्रकृति पूरी तरह से बदल गई है। इसका कारण यह है 'आरएसएस' नाम का एक संगठन है। यह एक कट्टरपंथी, फासीवादी संगठन है, जिसने मूल रूप से भारत के लगभग सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस बात ने मुझे चौंका दिया कि वे हमारे देश के विभिन्न संस्थानों पर पकड़ बनाने में कितने सफल रहे हैं। प्रेस, न्यायपालिका, संसद और चुनाव आयोग सभी खतरे में हैं और किसी न किसी तरह से नियंत्रित हैं।

आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की

राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है। उन्होंने कहा, आरएसएस एक गुप्त समाज है। इनका विचार यह है कि सत्ता में आने के लिए लोकतांत्रिक प्रतियोगिता का उपयोग किया जाए और फिर बाद में लोकतांत्रिक प्रतियोगिता को खत्म कर दिया जाए।

भारतीय लोकतंत्र में एक गंभीर समस्या हो गई है-राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने देश के दलितों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के मसले को भी उठाया। उन्होंने कहा, 'भारत में, आप देख सकते हैं कि दलितों, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है। ऐसा नहीं है कि यह बात कांग्रेस कह रही है। इनके बारे में विदेशी मीडिया में हमेशा छपता रहता है। आप पाएंगे कि भारतीय लोकतंत्र में एक गंभीर समस्या हो गई है।' कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि देश की संस्थाएं खतरे में हैं

बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली-राहुल गांधी

बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में एक नैरेटिव चल रहा है कि ‘कोई भी भाजपा को हरा नहीं सकता’। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी समझना चाहिए कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। राहुल गांधी ने कहा कि “अगर आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखते हैं, तो कांग्रेस पार्टी ज्यादातर समय सत्ता में रही है। भाजपा के 10 साल सत्ता में रहने से पहले, हम 10 साल सत्ता में थे।

फिर पेगासस का मुद्दा उठाया

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर पेगासस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आप किसी भी विपक्षी नेता से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। मेरे फोन में पेगासस था लेकिन ऐसा तब नहीं था जब कांग्रेस सत्ता में थी।

कांग्रेस की कमियों का भी किया जिक्र

राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमियों पर भी अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने बताया कि देश में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। कांग्रेस और यूपीए एक बात को लेकर हैरान थी कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से बदलाव हुए।उन्होंने कहा, 'यूपीए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित किया। हम शुरुआत में शहरी क्षेत्र में चूक गए। यह एक सच्चाई है। लेकिन यह कहना कि भाजपा सत्ता में है और कांग्रेस चली गई है, यह वास्तव में है एक हास्यास्पद विचार।